बाइक-कार की भिड़ंत में 2 की मौत, एक घायल,

छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना गीदम थाना क्षेत्र में जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे- 63 की है।
हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद बाइक के साथ-साथ कार के भी परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक बालुद गांव का रहने वाला पवन कड़ियाम अपने दो दोस्तों रोहित ठाकुर और रामचंद यादव के साथ बाइक से लोहंडीगुड़ा जा रहा था। यहां तीनों दोस्तों को किसी परिचित के घर शादी में जाना था।