बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया सावन महोत्सव

बरनवाल महिला समिति द्वारा सावन महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया
गिरिडीह:- बरनवाल सेवा सदन, गिरीडीह में आज बरनवाल महिला समिति की ओर से सावन महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। महोत्सव की शुरुआत समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल वअतिथिगण के संयुक्त रूप से महाराजा अहिबरन जी की मूर्ति के समक्ष दीप जला कर किया गया।.
मौके पर सबसे पहले महिलाओं ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया फिर गणेश वन्दना में सरिता बरनवाल ने नृत्य पेश की । वहीं समारोह में समाज की महिलाओं ने कई आर्कषक नृत्य और गान पेश किये जिसमें महिलाएं मंत्र मुग्ध हो गई। एक दूसरे को सावन की बधाई दी बरनवाल महिला की अध्यक्षा ललिता बस्तवाल ने कहा कि सभी लोग बाहर से पदाधिकारियों को बुलाकर सम्मान देते है अगर हमारे घर की महिलाओं को, उचित सम्मान प्रोत्साहन और सही दिशा दिया जाय वे बहुत ही गर्व महसूस करेगी व समाज के विकास में अपना अहम् योगदान दे सकती है इसलिए लिए घर की महिलाओं को बुलाया गया तो वे बहुत ही गर्व से महसूस कर रहीथी और जमकर महिलाओं की तारिफ कर रही थी। महोत्सव को सफल बनाने में सचिव सीमाबरनवाल,रितु बरनवाल, रीता बरनवाल, रंजीता बरनवाल, सरिता बरनवाल ज्योति बरनवाल, रेणुबरनवाल, , नीलम बरनवाल कविता बरनवाल, संध्या बरनवाल इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिलाओं महोत्सव में काफी संख्या में समाज की महिलाएं मौजूद थी।