बड़ा पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों की राजधानी में घुसे जवान, तीन जवान को लगी गोली,
छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाकों में एक बार फिर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इनकाउंटर में जवानो ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। ये मुठभेड़ उस जगह पर हुई है, जो नक्सलियों का सबसे सुरक्षित घेरा माना जाता है। जानकारी के मुताबिक घोर नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला के अबूझमाड़ के कुतुल, फरसेबेड़ा और कोड़तामेटा के एरिया में नक्सलियों के खिलाफ आपरेशंस चल रहे हैं। मुठभेड़ में तीन जवान को गोली लगी थी।
