बाबा गणिनाथ का 14वाँ वार्षिक महोत्सव सम्पन्न

0

बाबा गणिनाथ का 14वाँ वार्षिक महोत्सव सम्पन्न

 

महुआडांड अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ महुआडांड के द्वारा शनिवार को स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर मे बाबा गणिनाथ का 14वाँ वार्षिक महोत्सव धुमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की विधीवत शुरुआत अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद , शंभू प्रसाद, रोहित कुमार, राजू प्रसाद, अनूप प्रसाद, मनोहर प्रसाद, बसंत प्रसाद, राजीव कुमार स्वीट पैलेस, बलदेव प्रसाद, अमित प्रसाद, सुमित गुप्ता, आर्यन गुप्ता, प्रमिला देवी, अनुज गुप्ता रोहित के द्वारा झंडोत्तोलन कर अभ्युदय ध्वजाभिवादन किया गया। जिसके उपरांत अतिथियों का स्वागत मालार्पण एवं अंगवस्त्र देकर विश्वनाथ प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता विकास प्रसाद के द्वारा किया गया। वहीं कार्यक्रम में मनोज जायसवाल, शंभू प्रसाद ,जवाहर प्रसाद, को महुआडांड़ कमिटी के द्वारा मालार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसी बीच यजमान असित प्रसाद सपत्नीक संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ महराज का विधिवत पुजा एवं हवन किया गया। जिसका मंत्रोच्चारण पलवैया धाम से आये हुए बाबा कान्ति लाल साह एवं सर्वेश पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से सम्पन्न कराया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण,भोजन एवं बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह , विशिष्ट अतिथि वासुदेव प्रसाद, कांग्रेस कमेटी के इफ्तेखार अहमद, रामनरेश ठाकुर, अभय मिंस दुसरे प्रखंड से आये अतिथियों का स्वागत मालार्पण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम म्यूजिकल ग्रुप डाल्टनगंज के द्वारा किया गया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन सुशांत प्रसाद एवं राजीव कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम में शुभम गुप्ता उर्फ राजा विकास कुमार ,ृष्णा प्रसाद, विकास प्रसाद, विजय प्रसाद, उत्तम कुमार, राजु प्रसाद,अनुप प्रसाद, दिलीप प्रसाद आदि समेत सैकड़ों महिलाएं, पुरूष, बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *