अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत वा निमंत्रण पत्र बाटा गया||

0

अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत वा निमंत्रण पत्र बाटा गया

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम से आया पूजित अक्षत व नूतन मंदिर का चित्र गढ़वा प्रखंड क्षेत्र के भरटिया महूपी के सभी गावों में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक घर-घर जाकर परिवार को अक्षत निमंत्रण दिए कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभम तिवारी और अनित तिवारी ने की। पूजित अक्षत को गांव के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांव के घर-घर जाकर अक्षत वितरण किया गया। इस अक्षत को राम भक्तों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पूजन के दिन 22 जनवरी को अपने घर में प्रभु श्रीराम को अपने मंदिर में स्थापित करेंगे। राम जन्मभूमि से आया अक्षत राम लला के भव्य मंदिर का उद्घाटन व प्रतिमा स्थापना में निमंत्रण के रूप में ढोल नगाड़े के साथ गांव के प्रत्येक घरों तक पहुंचाया गया। इस मौके पर शुभम तिवारी ने कहा कि पूजती अक्षत को भगवान पुरुषोत्तम श्रीरामलला जी के प्रसाद के रूप पाकर जहां एक ओर रामभक्त परिवार अपने को धन्य समझ रहे हैं, वहीं सभी कार्यकर्ता रामजी का दूत बनकर घर-घर पूजित अक्षत व नूतन मंदिर का चित्र देकर निमंत्रण देना अपने आप को परम सौभाग्यशाली मान रहे हैं। बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हम लोगों के द्वारा अयोध्या से आया हुआ पूजा अक्षर वितरण करने का सौभाग्य मिला वही अनित तिवारी ने बताया कि अक्षत वितरण को लेकर गांव के लोगो में काफी खुसी का माहौल है और 22जनवरी को घर घर दीप जलाने और संकीर्तन करने का अपील की।
इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित मुकेश तिवारी जयकांत तिवारी राकेश चौबे नंद गोपाल तिवारी उपेंद्र तिवारी पीयूष तिवारी आदि बड़ी संख्या में गांव के युवा वर्ग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *