अयोध्या में राम लला की भव्य मंदिर के उद्घाटन पर एनसीपी हुसैनाबाद में करेगी कार्यक्रम||

0

अयोध्या में राम लला की प्राणप्रतिष्ठा व भव्य मंदिर के उद्घाटन पर एनसीपी हुसैनाबाद में करेगी कार्यक्रम

कार्यक्रम स्थल का विधायक ने लिया जायजा

 

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा और श्री राम जन्मभूमि मंदिर उद्घाटन की शुभ घड़ी आने में अब मात्र एक दिन का इंतज़ार है। इस पुनीत उपलक्ष्य पर हुसैनाबाद छठ पोखरा (जेपी चौक) पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें 11 हज़ार दीए प्रव्वलित किए जाएंगे। साथ ही सरयू का पवित्र जल अर्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में काशी के पंडितों के द्वारा पवित्र गंगा आरती भी की जाएगी।कार्यक्रम की तैयारी का रविवार को विधायक कमलेश कुमार सिंह ने जायजा लिया। विधायक श्री सिंह ने कहा कि छठ पोखरा पर दीपोत्सव कार्यक्रम में हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंडों से बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
22 जनवरी को हुसैनाबाद छठ पोखरा (जेपी चौक) पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के पूर्व सरयू नदी का पवित्र जल जनसमूह की उपस्थिति में प्रवाहित करेंगे। इसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम होगा। इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हुसैनाबाद बनेगा। उन्होंने आम लोगों से इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए हुसैनाबाद के छठ पोखरा पहुंचने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *