औषधि निरीक्षक लातेहार के द्वारा बरवाडीह के सभी मेडिकल दुकानों में किया निरीक्षण

औषधि निरीक्षक लातेहार के द्वारा बरवाडीह के सभी मेडिकल दुकानों में किया निरीक्षण
: प्रखंड मुख्यालय बरवाडीह में कैलाश मुंडा औषधि निरीक्षक लातेहार के द्वारा बरवाडीह के सभी मेडिकल दुकानों में किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकलों में छापामारी की गई। छापामारी के दौरान दुकान में लाइसेंस व दुकान का कैश मेमो के साथ साथ दुकान में रखी हुई एक्सपायर दवाओं को भी जांच किया गया। मेडिकल दुकानदारों ये हिदायत भी दिया गया कि सरकार के नियमानुसार ही दवाओं का ख़रीद व बिक्री करे । अगर कोई भी दुकानदार सरकार के नियमानुसार दवाओ के ख़रीद बिक्री गलत तरीके से करते पकड़े गये तो उनका लाईसेंस रद्द कर दिया जायेगा।