असम के सीएम ने नमाज की छुट्टी की बंद, मौलाना हुए नाराज, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया जानें

असम की सरकार ने विधानसभा में जुम्मे के दिन दो घंटे के लिए मिलने वाले ब्रेक को समाप्त कर दिया है. इससे भारत के मौलाना भड़क गए हैं, मौलानाओं ने सीएम हिमंत विस्वा सरमा पर इस्लामोफोबिया का आरोप लगाते हुए कहा है कि ये बांटने की राजनीति कर रहे हैं. इस मसले को लेकर अब पाकिस्तान में भी चर्चा तेज हो गई है. पाकिस्तान की प्रसिद्ध यूट्यूबर शैला खान ने भारतीय वकील नाजिया इलाही खान से बात की है.
शैला खान ने कहा कि असम के सीएम हिमंत विस्वा सरमा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की खबरें पाकिस्तान में अक्सर वायरल होती रहती हैं. पाकिस्तान के लोगों का कहना है कि हिमंत विस्वा सरमा भी योगी जी की राह पर चल रहे हैं. पाकिस्तान में कहा जाता है कि का बुल्डोजर सिर्फ मुसलमानों पर चलता है. अब असम की विधानसभा में जुम्मे की नमाज के दिन दिए जाने वाले ब्रेक पर रोक लगा दी गई है.