असहाय और अनाथ बच्चों को न्याय व सहायता दिलाने की जिला विधिक सेवा की पहल

गढ़वा:–प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार नलिन कुमार के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के सचिव रवि चौधरी के निर्देश पर गढ़वा प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह,धर्मडीहा कल्याणपुर में 90 दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम के तहत असहाय एवं अनाथ बच्चों के घर पीएलवी रामा शंकर चौबे, मुरली श्याम तिवारी अरविन्द तिवारी, विकास कुमार गौतम की पांच सदस्यीय टीम पहुंच कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
जिसमें पता चला कि इन बच्चे,बच्चियों के पिता की मृत्यु हो गई है तथा माताएं भीख मांग कर बच्चे बच्चियों का जीवन यापन करती हैं उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था
जानकारी मिलने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार उन अनाथों के बीच में पहुंचकर उन्हें हर संभव मदद दिलाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है इन अनाथों को स्पॉन्सरशिप दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
इन बच्चे बच्चियों को पालन, पोषण, शिक्षा ,चिकित्सा के लिए प्रति बच्चा को ₹4000 प्रति माह दिलाया जाएगा साथ ही कई एकल महिला मसीहन बीवी जिनके पति छोड़कर चले गए और दूसरी शादी करके दूसरे गांव में निवास करने लगे यह महिला कई घरों में काम करती है और वहीं से मांग खाकर उन्हीं लोगों के बीच रात गुजारती है इनका अपना कोई निवास नहीं है जो था पति बेच कर अपनी नई नवेली पत्नी के साथ दूसरे गांव में चले गए एक दिव्यांग महिला हमीदा बीवी जिनके बच्चे भी दिव्यांग हैं उनका भी पति दूसरी शादी करके रंका में निवास करने लगे
इस महिला का दिव्यांगता प्रमाण पत्र तो बना है किंतु अब तक पेंशन का लाभ भी नहीं मिल रहा है इन असहाय अनाथ बच्चों के बीच में जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के पी एल वी अपनी मोहिम तेज कर दी है ऐसे असहाय एवं अनाथ बच्चों को खोज कर ढूंढ निकालने का प्रयास जारी रखा है ताकि वैसे समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक न्याय की किरण पहुंच सके।