अपराजिता महिला दिवस सप्ताह के तहत इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन ने चंदनडीह गांव में साड़ी पहनकर जूते में वॉकेथॉन का आयोजन किया
अपराजिता महिला दिवस सप्ताह के तहत इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन ने चंदनडीह गांव में साड़ी पहनकर जूते में वॉकेथॉन का आयोजन किया
गिरिडीह :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह “अपराजिता” के अंतर्गत इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन द्वारा चंदनडीह गांव में एक अनूठे वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गांव की लगभग 150 महिलाओं के साथ क्लब की 15 सदस्यों ने भाग लिया, जिन्होंने साड़ी पहनकर जूते में वॉकेथॉन किया और पूरे जोश व उत्साह के साथ सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई।
इस वॉकेथॉन के दौरान महिलाओं ने “9 से 14 वर्ष की लड़कियों के लिए टीका अनिवार्य है” जैसे नारों के साथ संदेश दिया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिससे गांव की महिलाओं को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।
इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन द्वारा किया गया यह प्रयास महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। क्लब की अध्यक्ष सोनाली तारवे ने बताया कि “यह सिर्फ एक वॉकेथॉन नहीं बल्कि एक संदेश है, जिससे हर महिला को जागरूक किया जा सके कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है।”
होली को देखते हुए महिलाओं के बीच समोसे मिठाई और गुलाल भी बांटे गए।
यह कार्यक्रम अपराजिता वूमेन्स डे वीक के तहत पीडीसी पूनम सहाय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने एकजुटता, आत्मनिर्भरता और जागरूकता का परिचय दिया। मौके पर सचिव राखी झुनझुनवाला, ट्रेजर स्मृति आनंद एडिटर दीप्ति सिन्हा, रश्मि गुप्ता, शशि जैन, संगीता सिंह के साथ क्लब की और भी सदस्य आए मौजूद थी।
इनर व्हील क्लब गिरिडीह सनशाइन आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करता रहेगा।
