अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद गठन किए जाने पर दी गई मुख्यमंत्री को बधाई

WhatsApp Image 2025-03-07 at 15.03.21

अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद गठन किए जाने पर दी गई मुख्यमंत्री को बधाई

हजारीबाग : अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद के गठन किए जाने पर एक शिष्टमंडल ने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को हार्दिक बधाई दी है ।
बधाई देने वालों में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव विधायक संजय यादव प्रदेश पूर्व कार्यकारी बंधु तिर्की प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम कांग्रेस नेत्री इंदिरा तुरी, कौशल पासवान, पंकज कुमार, सुरेंद्र राम, किशोर नायक, प्रोफेसर संतोष राम, दामोदर वाल्मीकि, विजय भुइया आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500