अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन

0

अंतराष्टिया सक्षतरता दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के जिला कार्यालय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई कार्यकर्म की अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने किया संचालन संजय कुमार ने किया सर्व प्रथम मां सरस्वती के तस्वीर पर फूल माला चढ़ा कर कार्यकर्म की शुरुआत की गई।
मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने कहा की साक्षरता अभियान को आंदोलनकातम रूप दिए बिना समाज को शिक्षित करना संभव नहीं है शिक्षा के बिना राज्य की समृद्धि खुशहाली और विकास के कल्पना करना संभव नहीं है स्त्री और पुरुष को समान रूप से शिक्षित किए बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है पलामू प्रमंडल का साक्षरता दर संतोषजनक नहीं है जबकि झारखंड सरकार शिक्षा पर काफी पैसा खर्च कर रही है दलित एवम आदिवासियों के बीच आज भी शिक्षा का घोर अभाव है शिक्षा के बेगार मानव जीवन अधूरा है शिक्षा ही विकास की पहली सीढ़ी है इस लिए साक्षर होना सभी को जरूरी है इस अवसर पर संजीत कुमार अरविंद कुमार उदेश राम सनी कुमार अरुण पासवान सूरज कुमार ने साक्षरता अभियान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की साक्षरता अभियान में सभी वर्गो को सामिल किया जाए तभी साक्षरता अभियान कार्यक्रम सफल होगा झारखंड सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे पोषाहार योजना पर प्रकाश डाला पोषहार योजना चलाए जा रहे है लेकिन बच्चो को ड्रॉप आउट नही रोक पा रहा है इस कार्यक्रम में विनय राम यशवंत कुमार विशाल कुमार राकेश कुमार सुदेश मोची जयपाल मोची कृष्णा राम संजय चौरसिया उमेश पासवान राजू राम सामिल थे रामनरेश महतो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *