अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत बुजुर्गों का किया सम्मान व सरस्वती पूजा पर बच्चों संग बांटी खुशियां
अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत बुजुर्गों का किया सम्मान व सरस्वती पूजा पर बच्चों संग बांटी खुशियां
गिरिडीह :- आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को सरस्वती पूजा के उपलक्ष में हमारे क्लबIWC गिरिडीह सनशाइन ने पीडीसी पूनम सहाय के रेसीडेंस पर लिटरेसी से रिलेटेड प्रोजेक्ट किया जिसमें 25 बच्चों को स्टेशनरी दी गई जिसमें ड्राइंग बुक और कॉपी पेंसिल रबर इरेज़र और क्रेयॉन थे साथ में उनको नाश्ते का भी पैकेट दिया गया। बच्चों ने डांस और एक नाटक भी प्रस्तुत किया जो की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर आधारित था । बहुत ही हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने सरस्वती पूजा हमारे मेंबर्स के साथ सेलिब्रेट किया।
इसी के साथ हमारे क्लब का रनिंग प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा जो की पी डी सी पूनम सहाय की देखरेख में उनके रेसीडेंस पर चलाया जाता है उसी के तहत आज बुजुर्ग लोगों को खाना खिलाया गया और साथ ही फ्रूट्स भी दिया गया।
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में हमारे मेंबर्स प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया पी डी सी पूनम सहाय मेंबर तनूजा भूषण जसमीत कौर रिया अग्रवाल पूनम केडिया और दीप्ति सिन्हा का पूर्ण सहयोग रहा।
