अनियंत्रित कार उत्तर कोयल नहर में गिरी ,ग्रामीणों ने चालक को निकाला

0

पलामू- अनियंत्रित कार उत्तर कोयल नहर में गिरी कार । हुसैनाबाद के लोटनिया गांव के समीप नहर में गिरी कार । चालक हुआ घायल, ग्रामीणों ने कार को सीधा कर चालक को निकाला । घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा। सूचना मिलते ही दंगवार ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *