अनियंत्रित हाइबा ने साइकिल सवार को मारी टक्कर घायल.

अनियंत्रित हाइबा ने साइकिल सवार को मारी टक्कर घायल.
बालूमाथ. बालूमाथ थाना क्षेत्र नगड़ा ग्राम के गोपाली होटल के समीप एक अनियंत्रित हाइबा ने साइकिल सवार बलकु यादव 60 वर्ष पिता स्वर्गीय सुकन यादव नगड़ा को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया इस घटना में साइकिल सवार गिर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल बृद्ध को ग्रामीणों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ध्रुव कुमार की देखरेख में घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. वही घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल बृद्ध अपने घर से बालूमाथ साइडिंग काम करने जा रहा था इसी दरमियान बीपीरीत दिशा से आ रही है हाइबा ने उसे अपनी चपेट में लिया इस घटना के बाद हाइबा चालक हाइबा लेकर फरार हो गया.