अंडा चोर से भिड़ी नन्ही सी चिड़िया लेकिन नहीं बचा पाई अपने अंडे, वीडियो हो रहा वायरस

लंगूर और बंदर जहां पेड़ पर रहकर जीवन बिताते और वहीं खाने की तलाश करते हैं, वहीं बबून्स जमीन पर खाना तलाशते हैं और ज्यादातर जमीन पर ही झुंड बनाकर रहते हैं. बबून्स, लंगूर और बंदरों को एक दूसरे का रिश्तेदार भी माना जाता है. दुनिया के ज्यादातर बंदर शाकाहारी और मांसाहारी दोनों होते हैं, लेकिन भारत में आमतौर पर शाकाहारी बंदर पाए जाते हैं. वहीं बबून्स मांसाहारी होते हैं, हाल ही में बबून्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे चिड़ियों का अंडा चुरा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बबून्स चिड़ियों का अंडा चुराने का प्लान करते हैं और उसमें कामयाब भी हो जाते हैं. वायरल हो रहा वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रूगर नेशनल रिजर्व के स्वेडी हाइड का है.