अमित रौशन के किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री व पलामू डीसी से गुहार: झारखण्ड क्रांति मंच
अमित रौशन के किडनी ट्रासप्लांट कराने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ मंत्री व पलामू डीसी से गुहार: झारखण्ड क्रांति मंच
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज पटेल नगर स्थित आवास पर प्रेस बयान जारी कर राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन,स्वास्थ्य मंत्री मा०डा० इरफान अंसारी व पलामू के उपायुक्त श्री शशि रंजन से झारखण्ड क्रांति मंच के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमित रौशन के सरकारी खर्चे पर किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए पहल करने का विनम्रतापूर्वक गुहार लगाई है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि नीलाम्बर-पीताम्बरपुर के दारुडीह ग्रामवासी समाजिक कार्यकर्ता श्री विश्वनाथ राम के 30 वर्षीय पुत्र अमित रौशन दोनों किडनी फेल होने से डायलिसिस पर इलाजरत है,जिन्हें मुम्बई व चंडीगढ के चिकित्सकों ने शीघ्र किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है,लेकिन गरीबी व लाचारी की वजह से बिना सरकारी मदद के यह संभव नहीं है। ज्ञातव्य है कि अमित रौशन के इलाज में उसके माता-पिता बुरी तरह आर्थिक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।
बयान के अंत में उन्होंने चतरा के माननीय सांसद श्री कालीचरण सिंह व पांकी विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक डा०कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी से मानवीय आधार पर मदद कर किडनी ट्रांसप्लांट में सहयोग करने की अपील किया है।
