अमेरिकी राष्ट्रपति के बड़े दावे पर हमास का पलटवार, कहा- यह सिर्फ भ्रम था, समझौता नहीं

हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत के बाद से मिडिल ईस्ट में तनाव के हालात पैदा हो गए हैं. इस बीच हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार (17 अगस्त) को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इस बात को “भ्रम” करार देते हुए खारिज कर दिया, जिसमें जो बाइडेन ने दावा किया कि कतर की खाड़ी अमीरात में इजरायल और हमास के बीच बातचीत के बाद गाजा में संघर्ष विराम जल्द ही हो जाएगा.
न्यूज एजेंसी एएफपी से बातचीत में हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य समी अबू ज़ुहरी ने कहा कि यह कहना कि हम किसी समझौते के करीब पहुंच रहे हैं, एक भ्रम है. हम किसी समझौते या वास्तविक वार्ता का सामना नहीं कर रहे हैं, बल्कि अमेरिकी हुक्मों के आदेशों को थोपे जाने का सामना कर रहे हैं