अमेरिकी हिंदुओं की विशेष पहल: ‘हिंदू फॉर कमला हैरिस’ का मिशन राष्ट्रपति चुनाव जीताना

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. उसमें डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन करने के लिए देश के कुछ हिंदुओं ने मिलकर ‘हिंदू फॉर कमला हैरिस’ समूह बनाया है. उनका मानना है कि वह भारत, अमेरिका और दुनिया के लिए अच्छी नेता होंगी.
हिंदू फॉर कमला हैरिस समूह के संस्थापक सदस्यों ने कहा कि कमला देवी हैरिस को अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति नियुक्त होने में मदद के लिए यह समूह बनाया गया है. अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (59) ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को स्वीकार कर ली.