अमेरिकी चुनाव से प्रभावित हुआ ईरान, माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा खुलासा सामने आया

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ईरानी हस्तक्षेप को लेकर दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने बड़ा खुलासा किया है. माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ईरान अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप करना चाहता है. कंपनी ने बताया कि एक मामले में ‘ईमेल फिशिंग’ के जरिए अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव अभियान को निशाना बनाया गया है.
दरअसल, किसी की निजी या ऑनलाइन खातों की जानकारी चुराने को फिशिंग कहते हैं. इसके लिए ईमेल, विज्ञापन या ऐसी क्लोन साइटों का इस्तेमाल किया जाता है, जिस तरह की साइट का प्रयोग आप पहले से करते रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट से पता चलता है कि ईरान हाल के राष्ट्रपति चुनाव में सक्रिय रहा है. इसके साथ ही एक अन्य चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर रहा है, जिसका पूरी दुनिया पर असर पड़ सकता है.