अमेरिका में भारतीय मूल के बिल्डर मुसलमान के लिए बना रहे हाउसिंग सोसायटी का प्लान, विवाद हुआ शुरू

मुसलमान को लेकर अमेरिका में एक और विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय मूल के डेवलपर फराज युसूफ अमेरिका के मिनेसोटा में मुसलमानों के लिए हाउसिंग सोसायटी बनाना चाहते हैं, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
डेवलपर फराज युसूफ चाहते हैं कि मुसलमानों के लिए मिनेसोटा में 434 घरों की एक समिति बनाई जाए, जिसमें पार्क, प्लेग्राउंड, दुकानें और मस्जिद शामिल होंगी. यह सोसाइटी मुख्य तौर पर मुसलमानों के लिए ही है और इसे ही लेकर शहर दो हिस्सों में बंट गया है. अमेरिका के इस शहर में एक बड़ा तबका यह कह रहा है कि इस समिति के बनने से अलगाव को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरे धड़े का कहना है कि इस तरह का विरोध किसी की भी आजादी में सीधा इंटरफेयर है. मुसलमानों के लिए यह आवास योजना हेराल्ड रॉबिंसन के सोड फार्म में प्रस्तावित है.