अक्षत कलश को समारोह पूर्वक ले कर ठीक चार बजे निकलेंगे , विहिप

अक्षत कलश को समारोह पूर्वक ले कर ठीक चार बजे निकलेंगे , विहिप
जन्म भूमि मंदिर से पूजित अक्षत देर रात जिला मुख्यालय में पहुंच चुका है।
आज उसे समारोह पूर्वक नगर के महावीर मंदिर में रखवाया जायेगा।
तत्पश्चात कल से उसे प्रति दिन मेदनीनगर के विभिन्न मंदिरों में नगर वासियों के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए रखा जाएगा।
विनम्र आग्रह है कि आप सभी जिला और नगर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समिति के सभी सम्मानित सदस्य आज अपराह्न 04.00 बजे तक जिला कार्यालय पहुंचें। वहां से हमलोग अक्षत कलश को समारोह पूर्वक ले कर ठीक चार बजे निकलेंगे और महावीर मंदिर तक ले कर जायेंगे।
इस पुनीत कार्य के लिए सभी सनातन धर्मावलंबी भी आमंत्रित हैं।