अकलू बाबा ने मकर संक्रांति पर 1500 लोगों को दिया भोजन, जरूरतमंदों की सेवा का अनोखा उदाहरण

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत रबदा औरंगा नदी के तट पर पलामू जिले के चर्चित समाजसेवी नीर्दोस कुमार उर्फ अकलू बाबा के द्वारा विगत 5 वर्षों से लगातार गरीब असहाय के बीच में सेवा करने का कृतिमान रचते हुए आज उन्होंने औरंगाबाद नदी के तट पर मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर लगभग 1500 लोगों को उन्होंने भोजन कराया साथ में दही,चूड़ा, तिलकुट,खिचड़ी का भी प्रबंध उन्होंने किया था, उन्होंने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन का आयोजन किया। इस अवसर पर समाजसेवी ने सतबरवा सिटी न्यूज़ संवाददाता को बतलाया कि यह त्योहार हमें दूसरों की सेवा करने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का संदेश देता है ।
इस आयोजन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया। समाजसेवी ने कहा कि यह आयोजन न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए किया गया है, बल्कि यह हमें अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी कराता है।
इस अवसर पर ग्राम राखी कल के युवा साथी सचिन ने कहां की गरीब आशा के बीच यह लगातार कंबल भी बांटते हैं और उन्हें भोजन कराया ²। यह आयोजन मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर किया गया था और इसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।