अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लातेहार के बरवाडीह नगर इकाई का पुर्नगठन किया गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् लातेहार के बरवाडीह नगर इकाई का पुर्नगठन किया गया !
जिसमे नगर अध्यक्ष अमित कुमार
नगर मंत्री रूपेश यादव को बनाया गया!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुर्नगठन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश जनजातीय कार्य प्रमुख व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य रमेश उरांव उपस्थित रहे!
साथ में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य कमलेश उरांव, सागर कुमार अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें!
मौके पर उपस्थित रमेश उरांव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर परिसर में अब नजर आने लगा हैं*जहा जहा परिसर वहा वहा परिषद*का नारा लेकर पूरे विश्व में प्रचंड लहरा रहा हैं! बिद्यार्थी परिषद का संकल्प है की सशक्त भारत और समृद्ध भारत हो!