अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा सतबरवा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया ।

0

विभिन्न जन समस्याओं को लेकर गुरुवार को भाकपा माले, अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा सतबरवा प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया । धरना का संचालन ,अध्यक्षता सचिव कमेश सिंह चेरो ने की।
इस मौके पर आरवाईए के झारखंड प्रदेश सचिव अविनाश रंजन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज लगातार दो वर्षों से वारिश नहीं हो रही है, लगातार महंगाई बढ़ रही है, जनता त्रस्त है ,गांव की हालत खराब है , इस हालत में बीडीओ के द्वारा पेंशन काट दिया जाना, घोर अन्याय है।
जन वितरण प्रणाली दुकानदार अनाज वितरण में घोर अनियमितता बरत रहें ।
भाकपा माले सचिव कमेश सिंह चेरो ने कहा कि
ने कहा कि वर्षा नहीं होने के कारण खेत खाली पड़े हुए हैं, मजदूरों का पलायन हो रहा है, किसान परेशान है, महंगाई की मार से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार, लूट से जनता त्रस्त है। अफसर शाही चरम सीमा पर है। जन वितरण प्रणाली के दुकानदार व अफसर गरीबों का राशन गबन कर रहे हैं।
धरना के बाद 15 सूत्री मांग पत्र बीडीओ राजकिशोर प्रसाद को मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा। जिसमें अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने, कर्ज माफ करने ,किसानों को निशुल्क खाद बीज मुहैया कराने ,पहाड़ों को उजड़ने से बचाने की मांग मुख्य रूप से शामिल है। मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि अगर हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो, हम दशहरा के बाद अनशन करेंगे।
इस मौके पर रिना देवी, एपवा देवी, नीरा देवी, रामनाथ सिंह, हकीक अंसारी, भीम सिंह मुख्य रूप से शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *