अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पलामू में चित्रगुप्त पूजा 2025 की तैयारी, समिति का गठन
आज दिनांक 28 सितम्बर 2025 को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पलामू के जिला कार्यालय मे आगमी श्री चित्रगुप्त पुजा 2025 के निमित्त बैठक हुई जिसमे श्री चित्रगुप्त पुजा धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया गया तथा पुजा समिति का गठन किया गया ।
सर्वसम्मती से राकेश कुमार सिंहा जी को पुनः पूजा समिति 2025 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि श्री विकास कुमार सिंहा ( सन्नीजी ) को सचिव एवं श्री प्रसुन्न कुमार जी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
श्री रविशंकर कुमार सिंहा एवं श्री लालबहादुर सिंहा जी को संयोजक मनोनीत किया गया ।
अन्य पदाधिकारीयो मे – – –उपाध्यक्ष –
श्री नवीन शरण
श्री नवीन कुमार सिंहा
श्री दीपक कु श्रीवास्तव
श्री चंदन सिंहा श्री
सत्यव्रत सिंहा श्री
अविनाश कुमार सिंहा जी
- -सह सचिव –
श्री आशिस श्रीवास्तव - सह कोषाध्यक्ष-
श्री प्रभाकर कुमार सिंहा - प्रचार प्रसार-
श्री विशाल कुमार सिंहा जी को मनोनीत किया गया ।
अन्य पदाधिकारीयो केचयन हेतू पूजा समिति अध्यक्ष को अधिकृत किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमल किशोर एवं संचालन महासचिव लाल बहादुर सिंहा ने किया ।
बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री अरूणजय नारायण सिंहा, श्री स्नेह रंजन श्रीवास्तव, श्री अविनाश कुमार वर्मा, श्री गोपाल सिंहा, वैवाहिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री रविशंकर कुमार सिंहा, संगठन मंत्री संजय शरण, प्रभाकर कुमार सिंहा, नवीन शरण, दिनेश कुमार, प्रसुन्न कुमार, चंदन कुमार सिंहा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंहा, महासचिव लाल बहादुर सिंहा सहित कई लोग उपस्थित हुए ।


