अजब बिहार का गजब हाल, ग्रामीणों ने लूटी सड़क
अजब बिहार का गजब हाल, ग्रामीणों ने लूटी सड़क
जहानाबाद : बिहार में अब तक मछली, प्याज और शराब लूटने की वीडियो लोग देख चुके हैं. इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को सड़क लूटते देखा जा रहा है. लोग सड़क निर्माण सामग्री बर्त्तन में उठाकर ले जा रहे हैं. ये वीडियो मखदूमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव की है. मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण होना है. तीन माह पूर्व राजद विधायक सतीश कुमार दास ने इस सड़क का शिलान्यास किया था. इसके पहले भी विधायक की पहल पर निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन उस समय भी मैटेरियल लूटे जाने से काम पूरा नहीं हो पाया.
कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य अधर में इसलिए लटका हुआ है कि जब-जब काम शुरू हुआ है तब-तब मैटेरियल की लूट हुई है. मैटेरियल लूट के पीछे वजह क्या है इसे संबंधित विभाग के अधिकारी ही बता पाएंगे?
सड़क निर्माण होने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी, लेकिन यहां तो मैटेरियल की ही लूट हो रही है.
