अहरी जंगल में 3 एकड़ अवैध अफीम की खेती नष्ट

हजारीबाग। जिला के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत अहरी जंगल में अवैध रूप से लगाए गए लगभग 03 एकड़ अवैध अफीम की खेती को थाना प्रभारी, चौपारण, अपने पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बलों एवं वन विभाग की टीम के साथ विनष्ट किया गया।