अगले पांच वर्षों में पूरा होगा मनिका डिग्री कॉलेज का विकास- विधायक रामचंद्र सिंह

अगले पांच वर्षों में पूरा होगा मनिका डिग्री कॉलेज का विकास- विधायक रामचंद्र सिंह

मनिका विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह का आगमन मनिका में हुआ। उनकी अगुवाई छात्र नेता उत्तम कुमार ने अपने आवास में किया।
वहीं उनके इस प्रवास के दौरान छात्र नेता उत्तम कुमार ने डिग्री कॉलेज मनिका के विभिन्न समस्याओं से मनिका विधायक को अवगत कराया। कुमार ने बताया कि डिग्री कॉलेज अपने नए भवन में 2019 में ही चली गई लेकिन महाविद्यालय अभी भी अपने मूलभूत समस्याओं से गुजर रहा है। कुमार ने विधायक से महाविद्यालय परिसर के अंदर दोनों ओर से पीसीसी सड़क निर्माण। महाविद्यालय में स्थित तालाब का सुंदरीकरण, महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरा, महाविद्यालय में सभी संकाय में शिक्षकों की बहाली। महाविद्यालय में बने पुस्तकालय का सुचारू संचालन समेत कई मांग किए ।
वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि डिग्री कॉलेज मनिका के विकास के लिए हर तरह से सार्थक कदम उठाए जाएंगे, सभी मांगों को पूरी करना हमारी जिम्मेदारी है। अपने इन पांच सालों के कार्यकाल में महाविद्यालय के विकास के लिए जो भी सार्थक कदम होंगे उठाए जाएंगे।
उक्त मौके पर कामख्या प्रसाद, दरोगी यादव, वृंदबिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, सुरेंद्र भारती, सुनील प्रसाद, जितेंद्र कुमार,रौशन साहू, विकास कुमार, रौशन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।