अफ्रीका में मजदूरी, विदेशी नंबर से कॉल और इंडियन करेंसी… राजस्थान में डॉलर एक्सचेंज के नाम पर हुई लूट

0

अफ्रीका में मजदूरी, विदेशी नंबर से कॉल और इंडियन करेंसी… राजस्थान में डॉलर एक्सचेंज के नाम पर हुई लूट

 

राजस्थान। बाड़मेर में विदेशी करेंसी के नाम पर लूट का मामला सामने आया है. अफ्रीका के कांगो में मजदूरी करने वाले कुछ आरोपियों ने डॉलर को एक्सचेंज (exchange dollars) करने के लिए करेंसी एक्सचेंजर को बुलाया. इसके बाद 24.50 लाख रुपये की इंडियन करेंसी (Indian currency) लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सहित 3 को अरेस्ट कर लिया है. जानकारी के अनुसार, घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के बांदरा गांव में 1 मार्च 2024 को हुई. जोधपुर के जसवंत सराय निवासी सुरेश बारासा पुत्र सोनाराम ने पुलिस से शिकायत कर कहा था कि 1 मार्च को उसके नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल आया कि मेरे पास डॉलर (dollars) हैं और इंडियन करेंसी में बदलवाने हैं.इसके बाद सुरेश 24.50 लाख रुपये की इंडियन करेंसी लेकर कार से उतरलाई (बाड़मेर) पहुंचा. वहां 3 युवक स्विफ्ट कार में मिले. इसके बाद तीनों ने बांदरा गांव में सुनसान जगह पर कार रुकवाकर सुरेश से 24.50 लाख रुपये लूट लिए. इसके बाद पीड़ित सुरेश ने अगले दिन 2 मार्च को ग्रामीण थाने में केस दर्ज कराया. उतरलाई के आसपास और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने तकनीकी सहायता लेकर 24 वर्षीय हरदेव पुत्र सुखाराम निवासी नांद, 27 वर्षीय खेताराम पुत्र भारूराम और 22 वर्षीय ओमाराम पुत्र रामाराम निवासी बलाऊ को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. पुलिस ने तीनों के कब्जे से करीब 16 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.आरोपियों से पुलिस शेष रुपयों के बारे में पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *