अबुवा आवास के लिए लोग अपनी बारी का प्रतीक्षा करते नजर आए

अबुवा आवास के लिए लोग अपनी बारी का प्रतीक्षा करते नजर आए
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड सतबरवा पंचायत सचिवालय में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में परस्पतियों का वितरण किया गया वहीं दूसरी ओर अबुवा आवास योजना के लिए लगाए गए स्टॉल पर लोगों की कतार लगी रही,
इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ प्रमुख रीमा देवी, सतबरवा पंचायत की मुखिया रीना साहू, पंचायत समिति सदस्य मधु कुमारी उप मुखिया अर्चना कुमारी, मुखिया रिंकी यादव, बीपीओ अमरेंद्र कुमार ,एम ओ अरविंद कुमार, बीओ सह कल्याण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बीपीआरओ सुरेश ठाकुर, सतबरवा के समाजसेवी कमलेश प्रसाद ,पंचायत सचिव संतोष तिवारी , सूर्य देव विश्वकर्मा पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार साहू, पलामू सीसपी मैनेजर नागेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया ।
शिविर में पशुपालन विभाग के मोहम्मद तौफीक अहमद ने बताया कि कई वर्षों से पंचायत में अभी तक अपनी सहयोगी माधव तिवारी राजाराम के सहयोग से पशुओं को कीडा़ मारनेन की दवा दी जा रही है कल्याण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अबुवा आवास में 156 मनरेगा के 26 जॉब कार्ड जन्म मृत्यु पंजीकरण तीन सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बीच गुरुजी क्रेडिट कार्ड में दो आवेदन ऑनलाइन किए गए कल्याण विभाग ने 10 साइकिल का वितरण किया वहीं सर्वप्रेशन के 65 तथा जन वितरण प्रणाली की ओर से धोती साड़ी लूंगी का वितरण किया गया आयुष्मान कार्ड 11 तथा स्वास्थ्य 150 मरीजों को दवा दी गई वहीं पर सतबरवा पंचायत के मुखिया के द्वारा 10 गरीब , विधवा लोगों को कंबल भी वितरण किया गया मुखिया रीना साहू के द्वारा स्टॉल पर जाकर बच्चों को मुहजुठी कराया गया।
मौके पर युगल किशोर राम सत्येंद्र सोनी राजेश शर्मा वार्ड पार्षद संजय कुमार राम वीरेंद्र सिंह आरती कुमारी बुधन भैया सतगुरु के समाजसेवी आशीष कुमार सिंह विनोद माझी सिकंदर भैया मंटू विश्वकर्मा योगेंद्र भैया के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं जरूरतमंद लाभुक तथा पंचायत के लोग मौजूद थे।