अबुआ आवास में फोटो अपलोड के नाम पर राशि उगाही
अबुआ आवास में फोटो अपलोड के नाम पर राशि उगाही
बीपीओ को विरोध करते ग्रामीण
केतार।प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में प्रभारी बीपीओ दीपक कुमार के द्वारा अबुआ आवास के लाभुको से जिओ टैग के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है।विदित है की शनिवार को दोपहर अबुआ आवास के लाभुक सरोजा देवी, पति उपेन्द्र बियार, प्रतीमा देवी पति विनय बियार
पनपती देवी पति अमरेश ठाकुर सहित आधा दर्जन लाभुक से फर्जी जिओ टैग के नाम पर अवैध वसूली की गई।लाभुको ने बताया की जिओ टैग करने के लिए हमलोगों के पति को जबरदस्ती खड़ा कर फोटो लिया गया उसके बाद पांच सौ हजार रुपए की वसूली की गई।वसूली की सूचना मिलते ही सिटी न्यूज के पत्रकार इस मामले में खबर संकलन करने पहुंचे।तभी दर्जनों लोग पहुंचे और इसी बीच प्रभारी बीपीओ दीपक कुमार व प्रज्ञा केंद्र संचालक रामबाबू गुप्ता वहा से नौ दो ग्यारह हो गया।इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी के द्वारा इस मामले में बताया गया की इसकी जानकारी मुझे नहीं है जांचोपरांत दोषी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
