आवास के नाम पर दिया झांसा महिला से ले गए सोने का लॉकेट

आवास के नाम पर दिया झांसा, महिला से ले गए सोने का लाकेट, जुर्म दर्ज ठगी करने वाले सक्रिय है और अलग-अलग तरह से लोगों को ठग रहे है। वहीं ठगी का एक मामला रतनपुर क्षेत्र का सामने आया है। जिसमें एक महिला को आवास दिलाने के नाम पर युवकों ने सोने का लॉकेट मांगा और लेकर फरार हो गए। यह मामला 3 माह पुराना है इस मामले की शिकायत महिला ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।
बता दें, रतनपुर क्षेत्र के सेमरा में रहने वाली उषा साहू जिसकी उम्र 54 वर्ष है मितानीन है। तीन महीने पहले वे अपनी बेटी-दामाद से मिलने उनके गांव बिल्हा पोड़ी गई थी। बेटी-दामाद से मिलने के बाद 14 अक्टूबर को वह अपने गांव लौट रही थी। दोपहर करीब 2.30 बजे वह सिटी बस से उतरकर नया बस स्टैंड के पास खड़ी थी। इस दौरान बाइक सवार दो लोग उनके पास आए। उन्होंने महिला को कहा कि आवास योजना में तुम्हारा नाम आया है। इसके लिए अधिकारियों को पांच हजार रूपये देने है। साथ ही पांच सौ रूपये का स्टांप बनवाने के लिए कहा। इसके लिए साथ में नेहरू चौक जाने के लिए कहा। महिला ने रूपये नहीं होने के कारण उनके साथ चलने से मना कर दिया।
एक युवक आवास की राशि डूब जाने की बात कहते हुए महिला को जबरन ऑटो में बिठाकर अपने साथ नेहरू चौक तक लेकर गया। उसका साथी पीछे बाइक पर आया। नेहरू चौक के पास ऑटो से उताकर महिला से रूपये मांगे। रूपये नहीं होने पर एक युवक ने उनसे सोने का लाकेट मांगा