आसमान में दिखी अनोखी खगोलीय घटना

सोमवार को पूरी दुनिया में एक अनोखी चीज आसमान में देखी गई. यह एक पर्सिड उल्का बौछार थी. यह खगोलीय घटना आसमान में एक खूबसूरत नजारा दिखा रही थी, जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे.खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. इसकी आशंका पहले से ही थी, क्योंकि यह हर साल दिखाई देता है. आसमान में ऐसे नजारे तब दिखाई देते हैं, जब धरती स्विफ्ट टटल धूमकेतु की ओर से छोड़े गए बर्फ, चट्टानों और मलबे के टुकड़ों से होकर निकलती है.