आशियाना जलने से बेघर हुए परिजनों को सांसद सुखदेव भगत का मिला सहारा
ठंड मे तम्बू लगाकर परिवार काट रहे है रात

लोहरदगा : लोहरदगा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि मनोज सोन तिर्की मनोज भगत लच्छु उराव आईने गांव पतराटोली का दौरा कर चम्पा उराव पिता स्व बिरसू उराव के घर में आग लगने से बेघर हुए परिजनों से मिले
परिजनों ने अपना दुख सांसद प्रतिनिधि को सुनाया सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद सुखदेव भगत को सारी जानकारी से अवगत कराया जाएगा और प्रक्रिया स्वरूप आपदा के तहत जो भी लाभ होगा परिवार को दिलाया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी इस परिवार को दिया जाए क्योंकि जिनका घर जला तो काफी गरीब है । ज्ञात हो कि जिस समय घर में आग लगा परिवार के लोग खेती कार्य करने के लिए अपने खेत गए थे सूचना मिलते ही घर आने तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था परिवार मे एक साल के बच्चे सहित आठ सदस्य है जो की तम्बू लगाकर जान लेवा ठंड मे किसी तरह से बाहर सोकर रात गुजार रहे है |पंचायत अध्यक्ष रंजीत उराव राजेंद्र उरांव जेम्स उरांव सुशील उरांव धर्मपाल उरांव रातो उरांव फुलेश्वर उरांव सतीश उरांव वीरसमुनि उरांव अनिल उरांव शिवराज उरांव घटनास्थल पर उपस्थित थे ।
