आरएसबी फाउंडेशन के सहयोग से अन्नामृत फाउंडेशन द्वारा PM पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन में तिथि भोज के रूप में मडुवा केक का वितरण
मोटे अनाज जैसे मडुवा के पोषण में सुधार होगा : अनिल कुमार शर्मा

पौष्टीक एवं नावाचारपूर्ण आहार बच्चों के स्वस्थ्य और पोषण सुदृढ़ करेगा :शैलेन्द्र सुमन
लोहरदगा : आरएसबी फाउंडेशन के सहयोग से अन्नामृत फाउंडेशन द्वारा PM पोषण योजना के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को मध्यान्ह भोजन के दौरान तिथि भोज के रूप में मडुवा (रागी) से निर्मित पौष्टिक केक का वितरण किया गया। बच्चों ने पहली बार मडुवा केक का स्वाद चखा, जिसे उन्होंने उत्साहपूर्वक पसंद किया।
यह तिथि भोज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भदुआपारा,लोहरदगा में विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेंद्र सुमन की उपस्थिति में आयोजित किया गया। श्री सुमन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के पौष्टिक एवं नवाचारपूर्ण आहार बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुदृढ़ करने में काफी सहायक है।
इस दौरान अन्नामृत फाउंडेशन के महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि “मोटे अनाज जैसे मडुवा को बच्चों के मध्यान्ह भोजन में शामिल करने से उनके पोषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार होता है। हमारा प्रयास है कि PM पोषण योजना के अंतर्गत बच्चों को स्वाद के साथ-साथ स्वास्थ्य भी प्राप्त हो।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस पहल को बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उपयोगी बताते हुए आरएसबी फाउंडेशन एवं अन्नामृत फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की।
अन्नामृत फाउंडेशन के अनिल शर्मा ने पुनः कहा कि संस्था भविष्य में भी PM पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन में नवाचारपूर्ण एवं पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।
