आरआईएस में स्टूडेंट्स के आईकॉन, मशहूर साइंटिस्ट और सफल राष्ट्रपति का जन्मदिवस और छात्र दिवस मनाया गया

0

आरआईएस में स्टूडेंट्स के आईकॉन, मशहूर साइंटिस्ट और सफल राष्ट्रपति का जन्मदिवस और छात्र दिवस मनाया गया

कोडरमा स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती (15 अक्टूबर 1931) मनाई गई। प्रोग्राम की शुरुआत ए पी जे अब्दुल कलाम के चित्र पर मल्यारपन करके की गई | विद्यालय के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये | जिसमें मैं हूं कलाम आदि थे | स्कूल के प्रधानाचार्य राहुल घोष ने डॉ. कलाम की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके आदर्शो को आत्मसात करने को प्रेरित किया। विज्ञान शिक्षक एमडी इकबाल ने डॉ. कलाम द्वारा अपनी मां के नाम पर रचित एक कविता को पढ़कर सुनाया और कहा कि किसी भी महान व्यक्ति के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। वरिष्ठ शिक्षक ए के लाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति एक दिन में महान नहीं बनता है। महान बनने के लिए उनके संघर्षो से हम सब को सीख लेनी चाहिए।
देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए डॉ. कलाम ने मिसाइल की ताकत से भारत को लैस करने वाले डॉ. कलाम सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने देश की सेवा के लिए विदेशों में मिलनेवाली नौकरी को ठुकरा दिया था। स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्कूल की डायरेक्टर संपा सिंह ने बताया की यह दिन विश्व छात्र दिवस रूप में मनया जाता यह दिन हर साल देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के मौके पर मनाया जाता है। इस दिनको मनाने का मकसद समाज में छात्रों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना है। उन्होंने कहा कि उनके विचारों को हमारे जीवन में आत्मसात करना चाहिए अन्होन एपीजे अब्दुल कलाम की एक कोट्स देते हुए कहा अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो और भी होंठ यह कहने के लिए इंतज़ार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका पूजा कुमारी ने कहा की आविष्कार करने का साहस दिखाएं, अंजाने रास्तों का सफ़र करें, असंभव लगने वाली चीजों को खोजें और समस्याओं पर विजय पाते हुए सफलता हासिल करें। इस अवसर पर सुरेन्द्र, ज्योति,सुष्मिता, श्रेया, आदित्य राज, उजाला, सैफुद्दीन, प्रिया और एडमिन सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *