आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में घटना के विरोध में कैंडल मार्च आयोजित

0

आर जी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में घटित घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया

गिरिडीह:- आज गिरिडीह के लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट, रोटरी क्लब गिरिडीह, रोटरी ग्रेटर ,इनर व्हील सनशाइन, इनर व्हील पल्स, लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब गिरिडीह जागृति, मारवाड़ी युवा मंच, प्रेरणा शाखा सहित 25 संगठनों के द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रशिक्षु डॉक्टर का बलात्कार कर हत्या किए जानेके विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च झंडा मैदान से प्रारंभ होकर मकतपुर होते हुए टावर चौक होते हुए झंडा मैदान में समाप्त हुआ। मार्च के माध्यम से संगठनों ने केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार से मांग किया कि तुरंत दोषियों पर कार्रवाई हो ताकि समाज में यह संदेश जाए कि ऐसी घटना करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा और घटना की पूर्णावृति नहीं हो सके।
ज्ञातव्य हो कि इस घटना के विरोध में पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह के कई संगठनों ने प्रतिवाद मार्च निकाला है। आज अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के द्वारा भी इस घटना के विरोध में द्वारा प्रदर्शन किया गया और मांग किया गया के दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई हो।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट की ओर से क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ,जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश सचिव लायन सुदीप गुप्ता उपाध्यक्ष लायन राहुल कुमार, लायन रितेश गुप्ता लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, रोटरी क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद गिरिडीह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, रोटरी क्लब गिरिडीह के अध्यक्ष मयंक कुमार राजगढ़िया, इनर व्हील सनशाइन के अध्यक्ष सोनाली तर्वे लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह टाउन के अध्यक्ष लाइन महावीर जैन लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह जागृति के अध्यक्ष लायन मीना गुप्ता सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *