आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसान को मिला सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र

बासू के बालकेश को मिला सिंचाई कूप का लाभ
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसान को मिला सिंचाई कूप का स्वीकृति पत्र
आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत लग रहे शिविर में आवेदन स्वीकृति के साथ-साथ कई जरूरतमंद व्यक्तियों को ऑन स्पॉट योजना का लाभ मिल रहा है। किसान खेत में सिंचाई कर अच्छी पैदावार कर सकें। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन के तहत सिंचाई कूप का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सिंचाई की उपयोगिता के मद्देनजर किसानों को सिंचाई कूप की स्वीकृति मिल रही है, ताकि किसान इस योजना का लाभ लेकर अपनी खेतों में सिंचाई कर उपज को बढ़ा सकें। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पंड़वा प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ा पंचायत के बासू गांव निवासी बालकेश महतो को सिंचाई कूप का लाभ मिला। पंडवा प्रखंड में लोहड़ा पंचायत के लिए आयोजित शिविर में बालकेश मेहता को सिंचाई कूप की स्वीकृति पत्र मिल गई। इससे वे काफी उत्साहित हैं । उन्होंने बताया कि इस उम्र तक वे कृषि कार्य से जुड़े हैं। मौसम के अनुरूप खेती करते हैं। सिंचाई की समूचीत प्रबंध नहीं होने के कारण समस्या आती है। कृषि कार्य अच्छे से नहीं हो पाती है। इच्छा अनुरूप उपज भी प्राप्त नहीं होता है। राज्य सरकार के प्रयास से सिंचाई कूप की स्वीकृति मिली है। इससे अब उम्मीद जगी है कि वे सिंचाई के माध्यम से खेतों में अच्छी पैदावार कर सकेंगे। किसान बालकेश मेहता ने राज्य सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुए स्थानीय जिला प्रशासन को भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर कूप निर्माण की स्वीकृति उन्हें मिली है, वहां उनका करीब एक एकड़ भूमि है। इसके अलावा अन्य किसानों के खेत भी सिंचित होंगे।
पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में पहुंचकर आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिए सिंचाई के साधनों को बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन के संचालन से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो पा रहा है।