आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिखा ग्रामीणों में उत्साह।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दिखा ग्रामीणों में उत्साह।
मनिका: मनिका प्रखंड क्षेत्र के कोपे पंचायत सचिवालय भवन में दिन शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को पंचायत के मुखिया विनीता देवी, बीडीयो मनोज कुमार तिवारी, प्रमुख प्रतिमा देवी, सीओ संतोष शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, जिप सदस्य बलवंत सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनिका विश्वनाथ राय सहित कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने बारी-बारी से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्या सुनने के लिए सुविधा हेतु विभिन्न विभाग के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, के सी सी, आयुष्मान कार्ड, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मनरेगा सावित्रीबाई फुले योजना सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित कुल 500 आवेदन प्राप्त हुए मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह की योजनाओं से अहर्ता पूरा करने वाले गांव के ग्रामीण वंचित न हो। लाभ लेने के लिए गांव तक सरकार पहुंची है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिए। आयोजित कार्यक्रम में मुखिया पति सुदेश्वर सिंह पंचायत सेवक, भिखारी प्रसाद पंचायत के कई जनप्रतिनिधि प्रखंड कर्मी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।