आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दुलसुलमा पंचायत भवन में लगाया गया शिविर

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दुलसुलमा पंचायत भवन में लगाया गया शिविर !!
*
पलामू:- सतबरवा प्रखंड अन्तर्गत दुलसुलमा पंचायत भवन में मुखिया ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता में लोगों के लिये आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में अबुआ आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, लेबर कार्ड, जमीन संबंधित,बिरसा सिंचाई के लिए, कूप योजना, डाक्टरों द्वारा जांच करते हुए दावा वितरण किया गया। गुरुजी छात्र क्रेडिट कार्ड , मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं निशुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मुहैया कराया गया। साथ में अन्य योजनाओं से संबंधित अलग-अलग स्टॉल लगाकर लोगों से आवेदन प्राप्त किये गये।
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दुलसुलमा पंचायत भवन में लगाया गया शिविर शिविर का शुभारंभ प्रमुख रीमा देवी, धुलसुलमा मुखिया ब्रह्मदेव सिंह अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव , मुखिया रिंकी यादव, बीपीओ अमरेंद्र कुमार ,एम ओ अरविंद कुमार, बीओ सह कल्याण पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, बीपीआरओ सुरेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीपराजित कर शिविर का उद्घाटन किया,
दुलसुलमा पंचायत के ग्रामीणों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया।कई आवेदकों का ऑन स्पॉट योजनाएं स्वीकृत की गयी।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक पांडे ने बताए की मुख्यमंत्री का यह बहुत बड़ा और सुविधा जनक योजना है, जो की हर एक हिस्सा में लोगों को सुविधा मुहाया कराया जा रहा है।
वहीं पर उपस्थित अंचल अधिकारी कृष्ण मुरारी तिर्की ने कहा कि जमीन के रसीद सहित अन्य मामला आया है ,उन्हें भी बहुत जल्द ,विधि व्यवस्था ठीक किया जाएगा।
लोगों को विकास के लिए इन सारी योजनाओं के लिए पंचायत में जाकर के स्टाल लगा करके सभी प्रकार की व्यवस्थाएं दी जा रही है।लोगों को अच्छे कार्य करने के लिए उत्साह भी किया जा रहे हैं,जिससे कि लोगों के जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के पेंशन किया गया।मौके दुलसुलमा पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने कहा की यह सुनहरा मौका है की प्रखंड का कार्य पंचायत में किया जा रहा है। ये सौभाग्य की बात है। इस कार्य क्रम में योजना का लाभ लेने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। और
जमीन संबंधित 25 फॉर्म,
वृद्धा पेंशन 22,
पशु धन पालन फार्म 11, राशन कार्ड फॉर्म 98, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए एक, हेल्थ चेकअप 130,
जॉब कार्ड के लिए 225 आवेदन प्राप्त किया गया ।समाचार लिखे जाने तक का रिपोर्ट ।
जॉब कार्ड और राशन कार्ड की संख्या को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि दुलसुलाम पंचायत में अपनी जीविका को पालन करने के लिए रोजगार की आवश्यकता है।