आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्राम का अयोजन किया गया

0

बिलासपुर ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सुनील कुमार,जिपस बाला रानी,मुखिया अनुराधा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.बीडीओ विकास कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा की झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी समस्या से संबंधित लिखित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर दे ,यथाशीघ्र आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा.उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया.
बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना जो चलाया जा रहा है वह लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगा.
शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था .सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ विकास कुमार सिंह,बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया .कृषि विभाग के द्वारा बिलासपुर पंचायत में 50 किसानों के बीच सरसों का बीज भी वितरण किया गया.

:– आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 931आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 252 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया,जबकि679 आवेदन लंबित रहे.जिन विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक, 525,आयुष्मान कार्ड के लिए22,15 वे वित्त से एक,मनरेगा नया जॉब कार्ड के लिये40,राशन कार्ड में संशोधन के लिये 30,धोती साड़ी व लुंगी वितरण38,कम्बल वितरण34, सर्वजन पेंशन10, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना06,किसान क्रेडिट कार्ड योजना10,आधार पंजीकरण14, स्वच्छता व पेयजल23, श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण12,आजीविका मिशन29, कल्याण विभाग से28,स्वास्थ्य जांच77,जाति प्रमाण पत्र के लिये07,निवास प्रमाण पत्र के लिये11 आवेदन प्राप्त हुये. मौके पर अंचलाधिकारी सुनील कुमार ,शिक्षा विभाग बीपीओ तहमीना प्रवीण, पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी,कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,पंचायती राज कौशल कुमार, प्रखंड,एग्री क्लीनिक समन्वयक सरोज सोनकर,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,अंचल कार्यालय सहायक प्रकाश कुमार,मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,पल्लवी चौबे,रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *