आनन्द सिंह (बुचुन सिंह) के असामयिक निधन पर खुला मंच के द्वारा शोक सभा का आयोजन

आनन्द सिंह (बुचुन सिंह) के असामयिक निधन पर खुला मंच के द्वारा शोक सभा का आयोजन
मेदिनीनगर खुला मंच के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह उर्फ बुचुन सिंह के असायमिक निधन पर शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया।स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक पर राज इन होटल के सभागार में आयोजित शोकसभा में काफी भावुकता भरा गमगीन माहौल था। खुला मंच परिवार के कई सदस्य इस दौरान अश्रुपूरित दिखाई दिए । वहीं कई सदस्य इस दौरान बोलने के दौरान फफक पड़े।
खुला मंच परिवार सदस्यों ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा की पूरा खुला मंच परिवार इस दूख की बेला मे उनके परिजनों के साथ है। बुचून सिंह का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।मालूम हो कि बाबू बुचुन सिंह का चार अप्रैल को दिल्ली गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था और पांच अप्रैल को डाल्टनगंज में कोयल तट पर दाह संस्कार किया गया। शोकसभा के अंत मे दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। शोक सभा में ललन सिन्हा, अविनाश देव,नवीन तिवारी, बबलू चावला,रजनीश सिंह,मिनी सिंह,ट्विंकल गुप्ता,अमित सिन्हा,विजय प्रसाद,पद्माकर वर्मा, अरविंद अग्रवाल,नवीन शरण, आनंद सिन्हा, रिशु अग्रवाल, मनीष ओझा,शिव दुबे,झबलू पांडेय, अमर सहाय, मन्नत सिंह बग्गा,मंटू भगत,राहूल मिश्रा, नीरज राज प्रसाद ,प्रभातअग्रवाल, संकेत गुप्ता,टिंकू अग्रवाल, शशिकांत, सूरज सिन्हा,राहूल चौबे तथा अन्य खुला मंच के सद्स्य उपस्थित थे।