aअंजान शहीद पर गरीब नवाज रिलीफ फाऊंडेशन के द्वारा श्रद्धालुओं को पिलाया गया पानी
गढ़वा:–7 मुहर्रम 1447 हिजरी 3 जुलाई 2025 ईसवी हूर शहीद बाबा उर्फ अंजान शहीद के उर्स के मौके पर दावते इस्लामी के डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन श्रद्धालुओं के बीच
पानी का वितरण किया गया और फाउंडेशन के सदस्यों ने लोगो को पानी पिलाया जिस में हजारों लोगों ने पानी पी कर प्यास को बुझाया
इस मौके पर कार्यक्रम में विशेष रुप से मुहम्मद शमीम अततारी,गुलाम सरवर,शरीफ,परवेज़ महताब
सैफुल्लाह सहित अन्य ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाई।
