आंगनबाड़ी सेविका के चयन में हुआ धांधली। सीडीपीओ पर पैसा मांगने का आरोप

0

आंगनबाड़ी सेविका के चयन में हुआ धांधली। सीडीपीओ पर पैसा मांगने का आरोप

पलामू जिले के नीलाम्बर पिताम्बर पुर प्रखंड के ओरिया पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 416 पर सेविका के रुप में सुगंधा उपाध्याय का चयन किया गया था।
और उन्हें नियुक्ति पत्र भी दिया गया था।
चार उम्मीदवारों में से अंकों की वरियता के आधार पर इनका चयन किया गया था।
अब सीडीपीओ का कार्यभार संभाल रहे प्रखंड के सीओ आशीष कुमार साहू का कहना है। कि हमसे अंक जोड़ने में गलती हुई।
और इसी आधार पर चयन को निरस्त करने की बात वो कहते हैं। इसी तरह कल गुरुवार को पीपरा खुर्द पंचायत के पहाड़ी कला में भी आयोजित आमसभा को भी रद्द कर दिया गया।वहाँ भी पूर्व में आमसभा कर आंगनबाड़ी सहायिका का चयन कर लिया गया था।इस तरह बार बार किये गए आमसभा को रद्द कर पुनः आमसभा करना पदाधिकारीयों का अपने पद का दुरुपयोग और सरकारी राशि नुकसान किया जा रहा है।

किन्तु सुगंधा उपाध्याय के पति अशोक उपाध्याय का कहना है कि चयन के बाद उसी दिन रात्री के अंधेरे में एलएस अपर्णा मिश्रा, सीडीपीओ आशीष कुमार साहू मेरे पास और मुझसे दो लाख रुपये की मांग की और पैसा नहीं देने पर चयन रद्द की धमकी दी। अशोक का कहना है कि उसने पैसा देने से मन कर दिया, तो उनका चयन इसी रिश्वत के दुर्भावना से ग्रसित होकर निरस्त किया गया है।
जिसे लेकर आज पुनः ग्रामसभा का आयोजन का प्रयत्न किया गया, जो उपयुक्त संख्या न होने के कारण निरस्त हुई।
वहीं इस पुरे मामले में वहीं एलएस अपर्णा मिश्रा का कहना है, की लाभुक किसी पर भी आरोप लगाने के लिए स्वतंत्र हैं। ज्ञात हो कि सुगंधा उपाध्याय उपरोक्त आरोपों का विवरण करते हुए आवेदन डीडीसी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को भी दिया है।
अब प्रश्न यह उठता है कि अच्छी शिक्षा प्राप्त सीडीपीओ अंक की गणना करने में गलती कैसे कर बैठे? या फिर किसी और दांव-पेंच के कारण चयन प्रक्रिया को निरस्त करने की चाल खेल रहे हैं, यह तो गम्भीर जांच का विषय है।
किन्तु इससे एक बात तो स्पष्ट है कि चयन में विलम्ब होने से इस आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र में आने वाले बच्चे सरकार द्वारा दिए जाने वाले सुविधा और पोषाहार से वंचित हो रहे हैं।
इस पुरे मामले में दोषी कौन है यह तो जांच से पता चलेगा, किन्तु अबोध बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ आख़िर कौन जिम्मेदार क्या यह उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *