आने वाला समय ओ0बी0सी0 समाज के लोगों का है: बी0डी0 प्रसाद

आने वाला समय ओ0बी0सी0 समाज के लोगों का है: बी0डी0 प्रसाद
अधिकार मंच, झारखण्ड प्रदेश के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद (बी0डी0 प्रसाद) द्वारा आयोजित 02 न. टाउन, रेडमा, मेदिनीनगर प्रेस-वार्ता में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव 2024 में झारखण्ड के आठ (08) सामान्य सिटों में से छह (06) पर एन.डी.ए. तथा तीन (03) पर इण्डिया गठबंधन द्वारा पिछड़ा वर्ग के लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं एक (01) सीट पर अनुसूचित जाति तथा पांच (05) सीट पर अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है इस मंच के माध्यम से मैं ओ0बी0सी0 के अन्तर्गत आने वाले सभी जाति समुदाय एवं सम्प्रदाय के लोगों से आहवान करता हूं कि दल पार्टी एवं जाति से उपर उठकर अपने OBC पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशियों के पक्ष में भारी संख्या में मतदान करके एवं करवाकर विजय बनाने का कार्य करें ताकि लोक सभा में OBC पिछडा वर्ग के आवाज को मजबूती से रख सके। वहीं आरक्षित संसदीय सीटों जैसे – लोहरदगा, चाईबासा, दुमका, राजमहल, खूंटी एंव पलामू में जो प्रत्याशी चाहे वो किसी भी दल पार्टी गठबंधन में हो अगर वह OBC समाज के हक और अधिकार की बात करेगा साथ ही OBC समाज के व्यवसायियों के सुरक्षा एंव अपने संसदीय क्षेत्र में जिला एंव प्रखंड मुख्यालय में OBC क्षात्र-क्षात्राओ के लिए सांसद निधि से OBC छात्रावास का निर्माण सभी सुविधओं के साथ निशुल्क व्यवस्था करते है तो OBC समाज एंव मंच उनका समर्थन करेगा उन्हें हमारा मंच के लोग तन-मन-धन- से उन्हें पक्ष में मतदान करने के लिए OBC समाज के लोगो को एकजुट करने का कार्य करेगी ओ.बी.सी. समाज का जाति अधारित जनगणना कराकर जनसंख्या के अनुपात में सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं सभी सरकारी नौकरियों एंव उच्च शिक्षा संस्थानों में आरक्षण कि व्यवस्था हो एंव OBC समाज के व्यवसायियों का सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार अलग से सुरक्षा निति तैयार कर OBC समाज को सुरक्षा प्रदान करे तथा जो व्यवसायियों द्वारा जी0एस0टी0 एवं इनकम टैक्स के माध्यम से सरकार को 22 से 24 हजार करोड़ सलाना कर देकर देश कि अर्थव्यवस्था को चलाने का काम करते है उसमें से व्यवसायियों को 60 वर्ष की आयू के बाद पेंशन कि व्यवस्था केन्द्र सरकार लागू करें एवं देश, राज्य, जिला व प्रखण्ड स्तर पर OBC के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं से संपन्न निःशुल्क छात्रावास कि व्यवस्था करें एवं सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क शिक्षा कि व्यवस्था हो। हम OBC समाज के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी लोगों रोजगार देने का कार्य करते है OBC समाज राजनैनिक क्षेत्र में अपनी जागरूकता दिखाकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आने वाला समय ओ.बी.सी समाज के लोगों का है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य राजनायारण पटेल, विनय प्रसाद, बिहारी साव, मुखिया अशोक प्रसाद, दिलीप प्रसाद, जनकधारी मेहता, गोरखनाथ चौधरी, बरुण बिहारी, अख्तर अंसारी, जवाहर चौधरी, दीपक प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।