आंधी तूफान से घर में लगे टीन के शीट को उजाड़ फेंका, महिलाएं एवं युवती हुए चोटिल

आंधी तूफान से घर में लगे टीन के शीट को उजाड़ फेंका, महिलाएं एवं युवती हुए चोटिल
धुरकी थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में मंगलवार की लगभग 3 बजे आंधी तूफान से रक्सी गांव निवासी राजकुमार बैठा के घर में लगे शीटा से विष्णु बैठा की 45 वर्षीय पत्नी मीना देवी का हाथ फैक्चर हो गया वहीं घर में 16 वर्षीय बेबी कुमारी का माथा फट गया। जानकारी के अनुसार राजकुमार बैठ के घर में लगे सिम को आंधी तूफान ने घर से लगभग 22 सीटा को हवा में उड़कर दूसरे जगह ले गया जिससे लगभग साठ से एक लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। दोनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी से आपदा विभाग से मुआवजे की मांग की है।