आमने-सामने की टक्कर में चार घायल सभी लोगों को किया गया रिम्स रेफर

आमने-सामने की टक्कर में चार घायल सभी लोगों को किया गया रिम्स रेफर
महुआडांड़ मेदिनी नगर मुख्य पथ पर बोहटा नदी के समीप दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसमें के रॉबिन लकड़ा पिता निकोलस लकड़ा ग्राम सेमरबुढ़नी उम्र लगभग 35 वर्ष का पैर टूट गया है और चेहरे में भी चोट है। आर्यन मिंज पिता ज्योतिष मिंज ग्राम सेमरबुढ़नी उम्र लगभग 20 वर्ष का दाहिना हाथ दाहिना पैर टूट गया है और सर में भी चोट लगी है। वही वेस्ट बंगाल 24 परगना अशोकनगर कोलकाता से आए हुए टूरिस्ट सुवेंदु घोष 55 वर्ष को पैर में चोट है। वही उनके पुत्र सोमेतू घोष उम्र 26 का बाया पैर में एवं दाहिना हाथ एवं कमर में चोट लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल 24 परगना अशोकनगर कोलकाता से आए हुए टूरिस्ट सुवेंदु घोष एवं उनके पुत्र सोमेतू घोष महुआडांड़ से अक्सी जा रहे थे। वहीं
रॉबिन लकड़ा और आर्यन मिंज अपने गांव सेमरबुढ़नी से महुआडांड़ आ रहे थे।इसी क्रम में बोहटा नदी के समीप यह दुर्घटना हुई है।
दुर्घटना की सुचना ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ को दिया गया। सूचना प्राप्त होने के उपरांत 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतू लाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के द्वारा किया गया और बेहतर उपचार हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। कहीं दूसरी ओर दुर्घटना की जानकारी पाकर महुआडांड़ थान पुलिस सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर कागज़ी कार्रवाई पूर्ण की। साथ ही महुआडांड़ थाना पुलिस दल बदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया और दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों से पुछताछ भी की