आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता का वार्षिक आम सभा का आयोजन

आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारिता का वार्षिक आम सभा का आयोजन
गढ़वा धुरकी प्रखंड के टाटीदीरी पंचायत भवन में आजीविका महिला संकुल संगठन प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लि. का वार्षिक आम सभा का बैठक किया गया, कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुनील कुमार, मुखिया सगुनी राम,पूर्व जिला परिषद सदस्य जानकी सिंह ने संयुक्त रूप से किया, कार्यक्रम में सुनिल कुमार ने कहा कि आज सरकार के द्वारा महिलाओ के सस्कतीकरण के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम चलाई जा रहा है, जिसमे समूह में जुड़े हुए दीदी को विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किया गया है, जैसे समुदायीक निवेश निधि चक्रीय निधि, विभिन्न प्रकार के बिमा करके दीदी को सीधा लाभ पहुचाया जा रहा है, आजीविका के विभिन्न प्रकार के गतिविधियों से जोड़ जा रहा है, जैसे मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन, गाय पालन, मसरूम के खेती, धान के खेती, विभिन्न प्रकार के दुकान संचालित दीदी करके अपनी आजीविका को बढा रही है, कार्यक्रम में सीऐलएफ के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आगामी वितीय के प्लान और पिछले वितीय वर्ष के लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद सदस्य जानकी सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा महुलाओ के मईया योजना के लाभ दिया जा रहा है, उन्होंने सभी लोगो से अनुरोध किया की जो लोग समूह में नहीं जोड़े है वो सभी लोग जुड़ कर अपनी आजीविका को मजबूत करे, कार्यक्रम को समाज सेवी, धीरेंद्र यादव, बीआरपी विनोद प्रसाद गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया सगुनि राम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धिरेन्द्र कुमार, उपमुखिया नीरज कुमार, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी, अमरजीत कुमार, सीसी मिथलेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, बीआरपी विनोद प्रसाद गुप्ता, रेखा देवी, माया देवी एवं काफी संख्या में उपस्थित थे।