आजादी के बाद भी सड़क नहीं बना था लेकिन विधायक ने रोड का किया शिलान्यास
आजादी के बाद भी सड़क नहीं बना था लेकिन विधायक ने रोड का शिलान्यास किया किया रामचंद्र सिंह
पलामू जिले मुख्यालय तक अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के पंचायत बकोरिया ग्राम बकोरिया में हरिजन टोला बैजनाथ रजक के घर से दुर्गाबाड़ी होते हुए नावा हारि कमारू तक पाथ कार्य का शिलान्यास मनिका विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया बताते चले की
आजादी के बाद से गाँव में सड़क नहीं थी, लेकिन आज विधायक ने उसी गाँव में सड़क का शिलान्यास किया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो गाँव के विकास में मदद करेगा ¹।
इस सड़क के निर्माण से गाँव के निवासियों को बहुत सुविधा होगी। वे अब आसानी से अपने गंतव्य तक पहुँच पाएंगे और साथ ही साथ व्यापार और वाणिज्य में भी वृद्धि होगी।
मानक विधानसभा के विधायक रामचंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह सड़क गाँव के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार गाँवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस सड़क का निर्माण इसका एक उदाहरण है।
इस सड़क के शिलान्यास के साथ ही, गाँव के निवासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सड़क उनके जीवन को आसान बनाएगी।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव अमित कुमार अरुण कुमार अयोध्या यादव गुरनाम ठाकुर उमेश मेहता अनुज कुमार सचिन बैठा इंद्रदेव उराँव पिंटू भाई जान साइको ग्रामीण उपस्थित है।
